यूट्यूब पर बीबी की वाइन नाम से अपना कॉमेडी चैनल चलाने वाले भारतीय कॉमेडियन भुवन बाम, ‘ताज़ा खबर’नामक एक वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। बाम के साथ ताज़ा खबर में श्रिया पिलगाओंकर, डेवेन भोजानी और प्रथमेश परब भी होंगे।
ताज़ा खबर की घोषणा करने वाली वीडियो की शुरुआत एक ऐसे सीन के साथ होती है जिसमे एक माँ और बेटा दोनों एक दुकान से बाहर निकलते है। बेटा अपनी माँ से पूछता है कि चमत्कार और जादू मे क्या फर्क है तो माँ उत्तर देती है कि जादू छल से होता है जबकि चमत्कार अच्छे विश्वास से। इसके बाद कैमरा दिखाता है कि एक जगह पर बहुत से लोग अख़बार पढ़ रहे होते हैं और माँ- बेटे वहां से गुजर रहे होते हैं, उन लोगों में से एक होते हैं भुवन।
भुवन ने अपने शो का प्रोमो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि अच्छे कर्मों के कारण क्या कोई व्यक्ति अपनी ही किस्मत का मालिक बन सकता है? इस शो में बाम के किरदार का नाम वस्य है ।
बाम ने 5 हफ्ते पहले शो की स्क्रिप्ट के साथ फोटोज की एक सीरीज शेयर की थी जिसे देखने पर लोगों को हिंट मिला कि ये शो बीबी की वाइन तले बनाया जा रहा है। इसी के साथ बाम ने अपनी पोस्ट मे दर्शकों से ओटीटी पर अभिनय की शुरुआत करने वाले शो के लिए शुभकामनाएं भी मांगी और ये लिखा कि आपके द्वारा किया गया लगातार सपोर्ट आज मेरे लिए वरदान साबित हो रहा है l
कहाँ रिलीज़ होगी बाम की पहली वेब सीरीज?
भुवन की आने वाली वेब सीरीज 'ताज़ा ख़बरें' डिज़्नी हॉटस्टार स्पेशल पर रिलीज़ होगा।
यूट्यूब पर बाम के 25 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। बाम को भुवन बैनचौद्दास,समीर फुद्दी, टीटू मामा, बबलू, जानकी, मिसिज वर्मा, अदरक बाबा, मिस्टर होला, पापा माकीचु, डिटेक्टिव मांगलू, डॉक्टर सहगल, और बबली सर जैसे किरदारों के लिए जाना जाता हैl
अप्रैल के महीने में बाम को एक वीडियो मे पहाड़ी महिलाओं के लिए अनुचित टिपण्णी करने के कारण सोशल मीडिया पर बहुत सारी आलोचनाओं का सामना करा पड़ा था। भुवन की उस वीडियो का नाम था आटोमेटिक गाड़ी। जिसके लिए बाद मे भुवन ने माफी भी मांगी और इसके साथ ही बाम ने अपनी वीडियो मे से उस विवादित हिस्से को भी हटा दिया।
कब रिलीज़ होगी ताज़ा खबर?
'ताज़ा खबर' के रिलीज़ होने की तारीख़ अभी तक घोषित नहीं की गयी है। अधिक जानकारी के लिए जुड़ें रहें हमारे साथ l